बलरामपुर। जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक की लापरवाही से दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 29 जुलाई 2025 की है जब ट्रक क्रमांक CG-30-E-0253 उत्तर प्रदेश से सोमनाथ जिला होते हुए बलरामपुर की ओर आ रहा था। करीब शाम 3:50 बजे विजयनगर क्षेत्र के मैठुली मोड़ के पास ट्रक ने एक बाइक सवार शिक्षक कपिल देव सिंह को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठी कपिल देव की पत्नी विनीता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से विनीता को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसी ट्रक ने कुछ ही दूरी पर आगे बढ़ते हुए एक और बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक लल्लू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक रामवीर सिंह पिता रामऔतार, निवासी चक्की, थाना बमनी, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) को ग्रामीणों की सूचना पर विजयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले में थाना विजयनगर में धारा 105 BNS, 184, 185 M.V.Act और धारा 281, 125-B BNS के तहत अपराध क्रमांक 128/25 व 129/25 पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।