लापरवाही पर बीईओ निलंबित

06 जून 2025 — स्कूल शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण संबंधी निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने परविकास खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एम.डी. दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर संभाग आयुक्त द्वारा की गई।

जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड में पदस्थ बीईओ दीवान पर आरोप है कि अतिशेष शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार करने में अनियमितताएं पाई गईं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस विषय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि काउंसलिंग से पूर्व सूची की त्रुटियां ठीक कर ली गईं, परन्तु लापरवाही गंभीर मानी गई।

इस अनुशासनात्मक लापरवाही को आधार मानते हुए कलेक्टर द्वारा कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे स्वीकार कर बीईओ एम.डी. दीवान को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर नियत किया गया है।

Tags (comma-separated in English):

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *