मुंगेली, 1 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अब तक 2500 वर्गफीट से अधिक भूमि रखने वाले आवेदक योजना से वंचित रहे हैं। लेकिन अब इन हितग्राहियों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है।
नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला ने राज्य शहरी प्रशासन (SUDA) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 2500 वर्गफीट से अधिक भूमि रखने वाले पात्र आवेदकों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना (BLC घटक) में शामिल किया जाए।
क्या है मामला?
श्री शुक्ला ने पत्र में कहा है कि मुंगेली नगर क्षेत्र में ऐसे अनेक हितग्राही हैं, जो अन्य सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं लेकिन सिर्फ जमीन की अधिकता के कारण उन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि इन आवेदकों को भी DPR (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) में सम्मिलित किया जाए ताकि उन्हें भी सरकारी आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके।
पत्र में स्पष्ट उल्लेख:
> “2500 वर्गफीट से अधिक भूमि वाले आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हो रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि उन्हें भी योजना में शामिल करते हुए DPR में सम्मिलित करें।”
यह प्रस्ताव अगर राज्य सरकार द्वारा स्वीकार किया जाता है तो यह उन सैकड़ों लोगों के लिए राहत का माध्यम बन सकता है जो अब तक योजना से वंचित थे।
अब सभी की निगाहें शासन के निर्णय पर टिकी हैं।

