समाचार:
मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में कुत्ता एक्सीडेंट प्रकरण को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, 04 सितंबर 2025 को लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत कोसले के नेतृत्व में महा सचिव सोन कुर्रे, संजीत बर्मन, संजू बंजारा, किशन, रघु बंजारे, रामनाथ कोशले, लव सतनामी, हरेशा बंजारा, विरेन्द्र धृतलहरे एवं अन्य बड़ी संख्या में लोग चिल्फी थाना के सामने इकट्ठा होकर लोरमी-पंडरिया मार्ग पर अवरोध कर बैठ गए।

इस प्रदर्शन से राष्ट्रीय मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा, जिससे आम जनता को निजी कार्यों एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप कर उपरोक्त प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 126(1), 190 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
चिल्फी, मुंगेली, भीम आर्मी, चक्काजाम, अपराध दर्ज, कुत्ता एक्सीडेंट मामला, लोरमी पंडरिया रोड, छत्तीसगढ़ समाचार,


