किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराएं: कलेक्टर

मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।



कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को गंभीरता से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है और इससे वास्तविक फसल की जानकारी मिलने के साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को एग्रीस्टैक पोर्टल से संबंधित सही और सटीक जानकारी रखने के निर्देश दिए।



बैठक में उन्होंने खाद की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद मिलना सुनिश्चित किया जाए। ग्राम सभाओं में एग्रीस्टैक पंजीकृत किसानों की जानकारी सार्वजनिक करने और विशेष ग्राम सभाओं में इसका पठन कराने को भी कहा गया।

कलेक्टर ने नगरीय निकायों में भूमि आबंटन की प्रगति, राजस्व विभाग के लंबित मामलों, लैंड अलॉटमेंट, 90 प्लस शिक्षा गुणवत्ता अभियान, अघोषित बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर स्थापना और गौ सेवा संकल्प अभियान की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर यदि किसी से पैसे वसूलने की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जनमन, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को लक्ष्य अनुरूप काम करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *