बलरामपुर। कुसमी थाना पुलिस ने कपड़ा दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान अपराध करना स्वीकार किया।

घटना का विवरण
प्रार्थी शाहजहां निवासी ग्राम कृष्णानगर कसमार ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अक्टूबर की रात अपनी कपड़ा दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान से रेडीमेड कपड़े जैसे साड़ी, जींस, लोअर, कुर्ती, टॉप, सूट पीस, शर्ट, दुपट्टा, ब्लाउज, बैग सहित ट्रॉली बैग और ₹2,000 नगद — कुल करीब ₹40,000 का सामान चोरी हो गया था।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान संदेही विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटना स्वीकार की।
बरामद हुआ चोरी का सामान
पुलिस ने बालक के कब्जे से चोरी गया सभी माल मशरूका बरामद कर लिया है। आरोपी बालक को विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड, रामानुजगंज के समक्ष पेश किया गयाl