बलरामपुर, 21 अगस्त 2025। जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर अवैध खाद के विक्रय एवं भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री करूण डहरिया के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार कुसमी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के जरिए डीएपी एवं यूरिया का परिवहन बिना किसी वैध दस्तावेज के किया जा रहा था। जांच के दौरान चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा, जिसके बाद खाद को वाहन सहित जब्त कर थाना कुसमी को सुपुर्द किया गया।
