सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जून 2025
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025 के डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए योग्य किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार राज्य के उन्नत कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है।
इच्छुक कृषक निःशुल्क आवेदन पत्र उप संचालक कृषि, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ कार्यालय (रानीसागर, सारंगढ़) से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से 31 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी agriportal.cg.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया राज्य शासन द्वारा निर्धारित नियमों और अधिसूचनाओं के अनुसार की जाएगी।
यह पुरस्कार न केवल कृषकों की मेहनत को सम्मानित करता है, बल्कि उन्हें प्रगतिशील कृषि तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित भी करता है।