रायपुर, 19 जुलाई 2025
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के ग्राम डौरा कोचली में 71 लाख 12 हजार रुपये की लागत से निर्मित नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और भवन का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री नेताम ने विधायक मद से तहसील कार्यालय परिसर में शेड निर्माण की घोषणा की। साथ ही 26 करोड़ से अधिक राशि के कुल 61 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 59 कार्यों के लिए 12.72 करोड़ की लागत से भूमिपूजन और 2 कार्यों के लिए 13.74 करोड़ की लागत से लोकार्पण शामिल है। इन कार्यों में सीसी रोड, पुलिया, उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण शामिल हैं।
मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र में तेज़ी से विकास हो रहा है। नया तहसील भवन 48 गांवों के लोगों के लिए राजस्व संबंधित कार्यों में सुविधा और गति लाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बलरामपुर विकासखंड में 12 करोड़ से अधिक के कार्य कराने की घोषणा की।

मंत्री ने किसानों को सहकारी बैंक और समिति की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया ताकि धान विक्रय के बाद बार-बार बलरामपुर न जाना पड़े। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभ देने, विद्युत समस्या के समाधान के लिए सबस्टेशन की व्यवस्था और स्थानीय समस्याओं के निराकरण का भी भरोसा दिलाया।
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण दिन है और मंत्री नेताम के मार्गदर्शन में सतत विकास कार्य हो रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम ने बताया कि नया तहसील भवन दस्तावेजों के संधारण, कुशल कार्य संचालन और लोक सेवा केंद्र की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।