रायपुर, 16 जून 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ कैम्पा की गवर्निंग बॉडी की तृतीय बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैम्पा मद (CAMPA Fund) का उपयोग पूर्णतः नियमानुसार और प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाए, ताकि वन संरक्षण एवं संवर्धन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का 44% भू-भाग वनों से आच्छादित है, जो राज्य की प्राकृतिक समृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने वनों के विकास, वन्यप्राणी संरक्षण, जल-संरक्षण और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में कैम्पा मद के माध्यम से हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और समुचित योजना के साथ इनके क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक कुल 7297.55 करोड़ रुपये की प्राप्त राशि एवं 4010.43 करोड़ रुपये के व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। आगामी वर्ष 2025-26 के लिए 694.18 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, जिसमें से 433.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वनों के सतत् संरक्षण हेतु कैम्पा मद के पारदर्शी और प्रभावी उपयोग की निरंतर निगरानी की जाएगी। बैठक में मंत्रीगण, मुख्य सचिव एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस