कलेक्टर ने सोनोग्राफी सेंटरों के संचालकों की ली बैठक, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमानुसार संचालन के दिए निर्देश
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी हेतु रिफरल कार्ड की सुविधा
मुंगेली, 07 जुलाई 2025 – जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के शासकीय एवं निजी पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटरों के संचालकों की बैठक ली। बैठक का उद्देश्य पी.सी.पी.एन.डी.टी. (PCPNDT) एक्ट के तहत सोनोग्राफी संस्थानों के नियमानुसार संचालन की समीक्षा करना और उन्हें दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में कलेक्टर ने सभी सेंटरों से मासिक रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत हर माह की 9 और 24 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की अनिवार्य सोनोग्राफी करने को कहा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष रिफरल कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसे एक सप्ताह के भीतर संबंधित निजी सोनोग्राफी सेंटर में दिखाकर निःशुल्क सोनोग्राफी कराई जा सकेगी। यह सुविधा केवल हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों में ही लागू होगी।
कलेक्टर ने जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निजी अस्पतालों एवं सेंटर संचालकों से सहयोग की अपेक्षा की और जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने जानकारी दी कि जिले में वर्तमान में 04 शासकीय एवं 15 निजी सोनोग्राफी सेंटर संचालित हैं, जिनमें से कुछ संस्थानों को चिकित्सक नहीं होने के कारण अस्थायी रूप से सील किया गया है।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. रॉय, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार सहित अन्य अधिकारी एवं सेंटर संचालक उपस्थित रहे।
