मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की मांगें और समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का निराकरण नियमानुसार और समयबद्ध तरीके से किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की मंशा के अनुरूप आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए प्राप्त आवेदनों को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निपटाना आवश्यक है।

जनदर्शन में विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। ग्राम चुचरूंगपुर के लूकचंद बर्मन ने बी-1 में नाम त्रुटि सुधार कराने, ग्राम पालचुवा की चंद्रिका मरकाम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भाकुरकापा के नरेन्द्र सोण्ड्रे ने पशु शेड व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने तथा ग्राम मजगांव के गिरधारी लाल तिवारी ने खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की।
कलेक्टर ने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।