मुंगेली, 21 जुलाई 2025 | कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सोमवार को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित समाज कल्याण, उद्योग, शिक्षा सहित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित या देर से पहुंचे पाए गए।

कलेक्टर ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए उपस्थिति में पारदर्शिता और नियमितता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अनुपस्थिति
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र कुमार घृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक ओ.पी. कौशिक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी अजय नाथ सहित कई सहायक परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर, सहायक ग्रेड-2 एवं 3, कंप्यूटर ऑपरेटर और भृत्य अनुपस्थित मिले।
अन्य विभागों में भी मिली लापरवाही
जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक, प्रबंधक, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक और कंप्यूटर ऑपरेटर भी बिना सूचना के कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाए गए, जिन पर भी नोटिस और वेतन कटौती की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
फर्जी उपस्थिति पर सख्त कार्रवाई
समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत प्रोग्रामर शशिभूषण पांडेय द्वारा अनुपस्थित रहने के बावजूद उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने की गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर ने तत्काल सेवा से पृथक करने की अनुशंसा की।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे, अनुशासन का पालन करें और कार्य के प्रति गंभीरता बरतें। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।