कॉलेज में एनएसयूआई का पोस्टकार्ड अभियान, वोट चोरी का विरोध


राजपुर (बलरामपुर), 19 अगस्त 2025// संतोष कश्यप जिला ब्यूरो

राजपुर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ “वोट चोरी विरोधी पोस्टकार्ड अभियान” चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

अभियान के तहत सभी ने चुनाव आयोग को संबोधित पोस्टकार्ड लिखकर मांग की कि तुरंत डिजिटल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाए और फर्जी वोटरों के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाई जाए।



छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल ने कहा कि “भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव में वोट चोरी हो रही है। फर्जी वोटरों के जरिए जनता के अधिकार छीनकर सरकार बनाई जा रही है, जो लोकतंत्र और संविधान दोनों के साथ विश्वासघात है।”

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर भी विरोध दर्ज किया। परिसर “वोट चोरी बंद करो”, “डिजिटल वोटर लिस्ट जारी करो” जैसे नारों से गूंज उठा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन को जिला और प्रदेश स्तर पर और व्यापक किया जाएगा।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पूजा सिंह, सूर्यकांत रवि, पंकज ठाकुर, लाल यादव, विशाल, सुखसागर, उत्कर्ष तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रह

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *