मुंगेली,
मुंगेली जनपद क्षेत्र के धपई ,करही, पंढरभट्ट, खलबोलवा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और सामूहिक रूप से आवेदन सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
किसानों ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में लावारिस मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं, जो दिन-रात उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे उनकी मेहनत और पूंजी दोनों बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गौशाला तो संचालित है, लेकिन वहां के संचालक पशुओं को रखने से इनकार कर रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने प्रशासन से यह मांग भी की कि यदि शासन उन्हें अनुमति दे, तो वे अपने निजी खर्च पर इन मवेशियों को दूर जंगलों में छोड़ने को भी तैयार हैं। परंतु प्रशासन की ओर से इस पर कोई अनुमति नहीं दी जा रही है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही लावारिस पशुओं की समस्या पर काबू नहीं पाया गया, तो उनकी फसलें पूरी तरह तबाह हो जाएंगी और उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।
