बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़रू में खेत में बकरी घुसने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि तीन आरोपियों ने मिलकर किसान पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गुड़रू निवासी धनेश गुर्जर (40 वर्ष) ने चौकी बलंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत में अखिलेश गुर्जर की बकरी धान बीज को चर गई थी। इस बात की सूचना देने पर अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और भवन गुर्जर तीनों एक राय होकर मां-बहन की अशोभनीय गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने डंडा और पत्थर से मारपीट कर दी, जिससे धनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 99/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से प्राप्त बेड हेड टिकट और डॉक्टर की रिपोर्ट में आहत की चोटों को गंभीर प्रकृति का पाया गया, जिसके आधार पर मामले में धारा 109(1) BNS भी जोड़ी गई।
घटना में प्रयुक्त डंडा और पत्थर पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और भवन गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरे प्रकरण की विवेचना में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष कुजूर और चौकी बलंगी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।