सक्ति/सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 जुलाई 2025।
NBC 24 न्यूज के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम सिदार ने आज सक्ति जिले के नगर पंचायत चंद्रपुर के क्षेत्रीय दौरे के दौरान क्षेत्र की एक गंभीर समस्या को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि देवांगन चिकन सेंटर से लेकर चंद्रपुर (बरहागुड़ा) बाईपास तक की मुख्य सड़क की हालत अत्यंत खराब है। इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है।
स्थानीय नागरिकों को इस रास्ते से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है।
ब्यूरो चीफ सिदार ने बताया कि इस सड़क की खराब हालत के लिए गुड़ेली-टीमरलगा क्षेत्र में संचालित खनिज माफिया और लाइम स्टोन क्रेशर उद्योग सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। इन उद्योगों के भारी वाहन, विशेषकर ओवरलोडिंग गाड़ियाँ, इस मार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। वे तय सीमा से अधिक माल भरकर परिवहन करते हैं, जिससे सड़क तेजी से टूट रही है और जनहानि की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन को सब कुछ ज्ञात होने के बावजूद खनिज विभाग की मिलीभगत और आर्थिक लेनदेन के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियाँ केवल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं, जबकि जनता की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है, ताकि आमजन सुरक्षित यात्रा कर सकें और हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
