मुंगेली, 18 अगस्त 2025।
किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने जिलेभर में उर्वरक दुकानों की गहन जांच की।
लोरमी में कृषि केंद्र का निरीक्षण
लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सारधा स्थित कृषि केंद्र नारायण ट्रेडर्स में नायब तहसीलदार, एसएडीओ और आरएईओ की टीम ने निरीक्षण किया। दुकान में यूरिया का कोई स्टॉक उपलब्ध नहीं पाया गया। पास मशीन में भी भंडारण शून्य मिला और भौतिक सत्यापन में भी स्टॉक नहीं था। विक्रेता ने बताया कि थोक विक्रेता से यूरिया की आपूर्ति नहीं हो रही है।
जिला मुख्यालय में कार्रवाई, तीन दुकानों पर गाज
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित उर्वरक दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। उपसंचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा के मार्गदर्शन में की गई जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं।
- मेसर्स किसान एजेंसी पंडरिया रोड मुंगेली
- मेसर्स संकटमोचन खाद भंडार मुंगेली
- मेसर्स जायसवाल कृषि केंद्र मुंगेली
इन दुकानों में लाइसेंस, स्टॉक और मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, स्कंध एवं वितरण पंजी अपूर्ण पाए जाने, तथा पीओएस स्टॉक और भौतिक सत्यापन में अंतर मिलने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत अनुज्ञा प्रमाण पत्र को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

प्रशासन की सख्ती
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने साफ किया है कि जिले में किसी भी स्तर पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कालाबाजारी करने वाली दुकानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ताकि किसानों को समय पर और उचित दाम पर खाद उपलब्ध हो सके।
