कांग्रेस ने शुरू की जोन, सेक्टर और बूथ गठन की कवायद
संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से ली जा रही राय



मुंगेली, 30 जुलाई 2025 — प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में मंडल, सेक्टर और बूथ कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में मुंगेली जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने की, जिसमें मुंगेली शहर प्रभारी माया रानी सिंह, जोन प्रभारी हेमेंद्र गोस्वामी और रोहित शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए जोन, सेक्टर और बूथ कमेटियों का पुनर्गठन आवश्यक है। इसी उद्देश्य से कार्यकर्ताओं से नवीन नियुक्तियों को लेकर सुझाव और राय ली जा रही है।

इस दौरान बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में संजीत बनर्जी, चंद्रभान बारमते, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, संजय यादव, अरविंद वैष्णव, अभिलाष सिंह, दीपक गुप्ता, नवनीत शुक्ला, उर्मिला यादव, नूरजहां, ललिता सोनी, मंजू शर्मा, निधि पौराणिक, रूपा, ममता श्रीवास्तव, साधना वर्मा, श्वेता पाठक, हेमिन मंगेश्कर, नीरज यादव, जय सोनी, अजय साहू, अनिता विश्वकर्मा, वशीउल्लाह शेख, रमेश सिंह, दादू मल्लाह, सूरज मंगलानी, नौसाद खान, शिवम जायसवाल, वैभव ताम्रकार, सतीष तंबोली, आशाराम कुर्रे, डॉ. जी.पी. पहारे, आदिकेशवानी, श्री निवास सिंह, इंद्रजीत कुर्रे, विनोद कुमार पाटले, राजेश सोनी, रियाज खान, राखी, स्वतंत्र तिवारी, टीपू खान, अश्विनी रॉय, राम तलरेजा और इतवारी गेंदले प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बैठक में आगामी दिनों में संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए नियमित बैठकें करने का निर्णय भी लिया गया।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *