कदाचरण पर बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक बर्खास्त

बलौदाबाजार, 28 जून 2025
बलौदाबाजार जिले में प्रशासन ने कदाचरण और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि लेने और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर ग्राम पंचायत बिलारी (क) में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा को बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी (क) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैगिंग और मस्टर रोल प्रस्तुत करने के एवज में हितग्राहियों से अवैध वसूली की शिकायत गौरीशंकर पैकरा के विरुद्ध प्राप्त हुई थी।

शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल द्वारा कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति उपरांत ग्राम रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा को संविदा पद से हटा दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कदाचार और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags: employment, panchayat, administration, corruption, chhattisgarh

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *