मुंगेली, 09 अक्टूबर 2025 — जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेली में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश हेतु पार्श्व चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

विद्यालय प्राचार्य के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में क्रमशः कक्षा 8वीं और 10वीं में अध्ययनरत हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई है।
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो, मुंगेली से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।