जर्जर भवनों में पढ़ाई पर कलेक्टर का रोक आदेश


मुंगेली, 09 अगस्त 2025 — बरदुली स्थित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जर्जर भवन में कक्षाएं नहीं लगेंगी। उन्होंने कहा, “बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है।”

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी, छात्रावास और सभी स्कूल भवनों की सघन जांच कराने के आदेश दिए। भवनों की मजबूती, मरम्मत और सुविधाओं की उपलब्धता की निरंतर मॉनिटरिंग करने पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने पारदर्शी रिपोर्टिंग सिस्टम लागू कर किसी भी खतरे की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *