जनदर्शन में सुनी गईं 154 समस्याएं, दिव्यांगों को मिली राहत


मुंगेली, 05 अगस्त 2025 –
जिला कलेक्टोरेट परिसर में सोमवार को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन के दौरान मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम गोरखपुर निवासी दिव्यांग उमाशंकर पात्रे ने ट्राईसाईकिल की मांग की। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में उन्हें कठिनाई होती है। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर ने तत्काल ट्राईसाईकिल प्रदान करने की व्यवस्था की, जिससे उमाशंकर के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।



इसी तरह, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बदरा (ब.) निवासी दृष्टिबाधित गगन कुर्रे ने बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा 76% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें लैपटॉप की आवश्यकता है, क्योंकि वे टाइपिंग से असाइनमेंट और प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे स्वयं लैपटॉप नहीं खरीद सकते। कलेक्टर ने गगन की शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति पर गंभीरता से विचार करते हुए लैपटॉप और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की सहमति दी।



जनदर्शन में कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें प्रमुख रूप से —

गौ सेवा कल्याण समिति ने घायल गायों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की।

ग्राम बांकी के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग रखी।

शशीबाई (भालूखोंदरा) ने दिव्यांग पेंशन दिलाने की मांग की।

ग्राम ढोठमा के लोगों ने शासन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

शिवप्रसाद (घुठेली) ने पीएम आवास योजना की किश्त की राशि दिलाने का निवेदन किया।

संतोष कुमार (देवरी) ने पैतृक भूमि का आपसी बंटवारा कराने की मांग रखी।

भागबली (उमरिया) ने अपनी पुत्रियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगाई।


कलेक्टर ने सभी आवेदनों के त्वरित और नियमसम्मत निराकरण का आश्वासन दिया।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *