जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, दिए निर्देश


मुंगेली, 19 अगस्त 2025// जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले के आमजनों की समस्याएं और मांगें सुनीं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।



जनदर्शन में कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्रामीणों ने रिकॉर्ड त्रुटि सुधार, पेयजल समस्या, बिजली ट्रांसफार्मर की मांग, उज्जवला योजना का लाभ, शौचालय निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी समस्याएं रखीं।



इस अवसर पर भू-अभिलेख शाखा के दिवंगत सहायक ग्रेड-03 श्री सुन्दर लाल घृतलहरे के पुत्र राजेन्द्र कुमार घृतलहरे को पटवारी पद हेतु अनुकम्पा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उन्हें प्रशिक्षण उपरांत अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *