जनदर्शन में कलेक्टर-एसपी ने सुनी समस्याएं


मुंगेली। 12 अगस्त को कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आमजनों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
लोरमी के ग्राम आछीडोंगरी के ग्रामीणों ने शिकायत की कि उचित मूल्य दुकान संचालक राजू साहू ने बायोमेट्रिक अंगूठा निशान लेने के बाद 3 माह का राशन नहीं दिया। कलेक्टर ने जांच कर संचालक पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
मुंगेली के ग्राम रींवापार आंगनबाड़ी केंद्र में गुणवत्ताहीन भोजन की शिकायत पर परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले और सेक्टर सुपरवाइजर अहिल्या कोशले को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
पथरिया के किसान प्रकाश राम साहू को खाद न मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल खाद उपलब्ध कराई, जिससे किसान ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *