समाचार:
मुंगेली, 02 सितम्बर 2025। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों ने शौचालय, बिजली, पेंशन, आवास और विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में 120 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई हुई।
नवागॉव घुठेरा के करन साहू ने शौचालय निर्माण की मांग की, ग्राम अमोरा के ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की बात रखी, बोड़तरा के तेजराम जायसवाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने का आवेदन दिया, वहीं बघर्रा की सहोदरा बाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
इसके अलावा अरुण पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, ग्राम हथनीकला के ग्रामीणों ने आदिवासी समाज सामुदायिक भवन निर्माण, खपरी के ग्रामीणों ने विद्युत तार नवीनीकरण, संतोष कुमार ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और धौराभाठ की उर्वशी साकत ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी।
अधिकारियों ने आवेदकों को नियमानुसार समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।