जनचौपाल से पीएम आवास योजना को मिल रही गति

मुंगेली, 13 सितम्बर 2025। कमजोर और वंचित वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध कराने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुंगेली जिले में तेजी से कार्य हो रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिससे योजना की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

जनचौपाल में हितग्राही अपनी समस्याएं और योजनाओं से संबंधित जानकारी साझा करते हैं। मौके पर ही तकनीकी सलाह और समाधान उपलब्ध कराए जाते हैं। इस पहल से ग्रामीण अंचलों में योजना की पारदर्शिता और प्रगति को नया आयाम मिला है।

जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश साहू ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 10 हजार हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, जिनमें से 6 हजार 300 से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के लिए हितग्राहियों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनचौपाल में हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, ताकि सभी आवास समय-सीमा के भीतर पूरे हो सकें।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *