
मुंगेली, 16 जुलाई 2025
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय ग्राम कोटवार प्रशिक्षण सम्मेलन का समापन बुधवार को रक्षित केंद्र, मुंगेली में किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने पुलिस लाइन मुंगेली परिसर में वृक्षारोपण कर इस अभियान की नींव रखी। इसी क्रम में “पहल” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने भी पौधारोपण किया और बच्चों के साथ खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया।

15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
1 जुलाई से 15 जुलाई तक चला यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चार बैचों में आयोजित किया गया। कोटवारों को उनकी प्रशासनिक और कानून व्यवस्था में भूमिका को लेकर व्यापक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में प्रमुख विषय थे:
वर्दीधारी बल की भूमिका
भीड़ प्रबंधन
आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य
साइबर अपराध की पहचान
नवीन कानून एवं यातायात नियम
राजस्व मामलों में कोटवार की भूमिका
साथ ही, फिजिकल फिटनेस, योग, पीटी और खेल-कूद कक्षाएं भी आयोजित की गईं, जिससे कोटवारों में अनुशासन, फुर्ती और मानसिक ताजगी का विकास किया जा सके।

कोटवारों की भूमिका को बताया गया अहम
प्रशिक्षण में अधिकारियों ने बताया कि कोटवार प्रशासन और पुलिस के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने में सहायता करते हैं।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार एवं एसपी श्री भोजराम पटेल ने कोटवारों को उनके अधिकार क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा, जुआ, गांजा और अन्य अपराधों की सूचना गोपनीय रूप से देने के निर्देश दिए। साथ ही, इन असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. घृतलहरे, श्री नवनीत पाटिल, श्री संजय साहू, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा, तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और जिले के सभी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।