बलरामपुर, 08 अगस्त 2025 — जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र एवं अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन और अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरी भुगतान समय पर सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मनरेगा की समीक्षा में उन्होंने अपूर्ण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय और सेग्रीगेशन शेड के निर्माण में तेजी लाने को कहा। कम प्रगति वाले जनपद पंचायतों के अधिकारियों और तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
सीईओ ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और मैदानी अमला पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। बैठक में स्व-सहायता समूहों में परिवार सेचुरेशन, बैंक क्रेडिट लिंकिंग, लखपति दीदी योजना सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

