जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का

जशपुरनगर : जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, जल्द शुरू होगी डायलिसिस सेवा

जशपुरनगर, 13 जुलाई 2025।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कांसाबेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) श्री जी. एस. जात्रा को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री साय ने मरीजों के खानपान और इलाज की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज को समय पर समुचित देखभाल, पोषण युक्त भोजन और दवाएं मिलनी चाहिए।

डायलिसिस सेवा शीघ्र शुरू करने के निर्देश
श्री साय ने सीएमएचओ से डायलिसिस सेवा की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस के लिए दूर नहीं जाना पड़े, इसके लिए जल्द से जल्द कांसाबेल सीएचसी में डायलिसिस मशीन इंस्टॉल की जाए। यह सुविधा शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से सीधा संवाद किया और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों ने उपचार व्यवस्था पर संतोष जताया, वहीं कुछ ने छोटी-छोटी समस्याएं भी बताईं, जिन्हें अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *