जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केन्द्र, निरीक्षण दल का गठन

परीक्षा संचालन के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

📍 बलरामपुर, 10 जुलाई 2025।(संतोष कश्यप ब्यूरो)
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य/अवसर, द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षाएं जिले में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 8 जुलाई से 22 जुलाई (हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा) एवं 9 जुलाई से 21 जुलाई (हाई स्कूल मुख्य/अवसर परीक्षा) तक किया जाएगा।

⏰ परीक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होंगी।

सफल संचालन हेतु अधिकारी नियुक्त

परीक्षा के सफल संचालन और समुचित व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय दल गठित

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में परीक्षा केन्द्रों की नियमित निगरानी हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन भी किया गया है। इस दल में संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सदस्य बनाया गया है।

जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

परीक्षाओं के संचालन के लिए बलरामपुर जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं:

1. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, बलरामपुर


2. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसमी


3. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजपुर


4. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामानुजगंज


5. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सनावल


6. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांजर


7. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवाडीह


8. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शंकरगढ़


9. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वाड्रफनगर


10. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रघुनाथनगर


11. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वाड्रफनगर

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *