जंगल में जला हुआ मिला बुजुर्ग का शव

बलरामपुर। जिले के राजपुर खुठनपारा निवासी 72 वर्षीय मुंद्रिका सोनी का जला हुआ शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार, मुंद्रिका सोनी दोपहर करीब 12 बजे बिना बताए घर से निकले थे। शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका। आखिरी बार उन्हें लगभग 4:30 बजे राजपुर बस स्टैंड में देखा गया था।



पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने जानकारी दी कि झलरिया गांव के सरपंच ने पुलिस को जंगल में जला हुआ शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर पुलिस दल पहुंचा और परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक को आखिरी बार शिवम बस में बैठकर जाते हुए देखा गया था। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

मुंद्रिका सोनी सोनार समाज के कर्मठ और जुझारू व्यक्ति माने जाते थे। उनके निधन से समाज को गहरा आघात पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलते ही सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष रामआशीष सोनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौके पर पहुंचे। नगर और समाज में शोक का माहौल व्याप्त है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *