जबलपुर। ‘स्वस्थ मध्यप्रदेश, सशक्त मध्यप्रदेश’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। मंगलवार को जबलपुर से श्योपुर और सिंगरौली में नवनिर्मित दो शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रदेश के आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पीपीपी मॉडल के तहत नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरित किए गए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए चैटबॉट ‘आयुष्मान सखी’ और ‘आशा संवाद’ पहल का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं रेणुका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।