रायपुर, 4 मई 2025
सुकमा जिले में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि के वितरण में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद शासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला वनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 11 प्राथमिक वनोपज समितियों ने तय प्रक्रिया के अनुरूप राशि का वितरण नहीं किया। इन समितियों के प्रबंधकों को उनके कार्यों से पृथक कर दिया गया है और संचालक मंडलों को भंग कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित नोडल अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
जिला यूनियन सुकमा के अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए 31,356 संग्राहकों को ₹4.53 करोड़ और वर्ष 2022 के लिए 18,918 संग्राहकों को ₹3.32 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाना था। इनमें से कुछ संग्राहकों को राशि सीधे बैंक खातों में स्थानांतरित की गई, जबकि शेष को नगद भुगतान की अनुमति कलेक्टर की अनुशंसा पर दी गई थी।
हालांकि 11 समितियों — सुकमा, फूलबगड़ी, दुब्बाटोटा, जगरगुण्डा, मिचीगुड़ा, बोड़केल, कोंटा, जग्गावरम, गोलापल्ली, किस्टाराम और पालाचलमा — द्वारा प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया गया। अब इन समितियों में प्रोत्साहन राशि न मिलने वाले संग्राहकों की वास्तविक संख्या का परीक्षण किया जा रहा है। स्थिति स्पष्ट होते ही पात्र संग्राहकों को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।