रायपुर // प्रदेशवाद डॉट कॉम के अनुसार, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) ने 5 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर किया जा रहा है, जिसमें अनिल अग्रवाल और उनके सहयोगी बिल्डर्स पर पीड़ित परिवार की राशि हड़पने का आरोप है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक दादा ठाकुर रामगुलाम ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके विरोध में सेना अब सड़क पर उतरने जा रही है।
सेना ने ऐलान किया है कि वह आरोपी अनिल अग्रवाल के घर और कार्यालय के बाहर धरना देगी और न्याय मिलने तक भूख हड़ताल जारी रखेगी।
दादा ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि “आम छत्तीसगढ़ियों के हक की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ी जाएगी। प्रशासन को चेताया गया है कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।”
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने एसडीएम और पुलिस प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है और प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है।