बलरामपुर-रामानुजगंज, 10 अक्टूबर 2025 — कुसमी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खेती करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर की बाड़ी में चोरी-छिपे गांजा का पौधा उगा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

मामला ग्राम घुईझरिया अमरपुर, थाना कुसमी का है। पुलिस को 9 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि किशुन यादव नाम का व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में नहानी घर के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगा रखा है।
सूचना पर कुसमी पुलिस की टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी के घर की बाड़ी की तलाशी ली। जांच के दौरान 1 नग हरा पत्तेदार, जड़ और डाली सहित गांजा का पौधा पाया गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही जप्त कर लिया।
आरोपी किशुन यादव निवासी ग्राम घुईझरिया अमरपुर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को हिरासत में लेकर अपराध क्रमांक 86/2025 धारा 20(क), 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 10 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
कुसमी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की खेती करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी अवैध कार्य की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज में नशे के प्रसार को रोका जा सके।