मुंगेली, 04 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ शासन की “गौ सेवा संकल्प अभियान” के अंतर्गत आज जिला पंचायत सभाकक्ष, मुंगेली में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें जिले के नोडल अधिकारियों को गायों की सुरक्षा, सेवा और संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
जिला पंचायत CEO प्रभाकर पांडे ने प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व करते हुए घुमंतू पशुओं की ईअर टैगिंग एवं रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न यातायात बाधाओं और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए तात्कालिक और दीर्घकालिक समाधान की रूपरेखा पर चर्चा की।

प्रशिक्षण में चर्चा हुए प्रमुख बिंदु:
- घुमंतू पशुओं का चिन्हांकन एवं ईअर टैगिंग
- रात में दृश्यता के लिए रेडियम बेल्ट का उपयोग
- बेसहारा व घायल गौवंश की देखभाल हेतु काऊ कैचर की व्यवस्था
- गौ-पालन एवं गौशाला प्रबंधन की आधुनिक तकनीक
- चारा आपूर्ति, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन देखभाल की जानकारी
प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य गौवंश के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, प्रभावी प्रबंधन तकनीकों का प्रचार-प्रसार करना एवं समाज में गौ-सेवा की संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने भाग लेकर अधिकारियों को व्यावहारिक जानकारी दी।
इस अवसर पर पशुपालन, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, पशु चिकित्सक तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।