रायपुर, 19 जुलाई 2025
रायगढ़ जिले में फ्लाईऐश के अवैध परिवहन और निपटान के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट पर 4 लाख 5 हजार रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई ग्राम कलमी में फ्लाईऐश के अवैध निपटान की शिकायत पर हुई जांच के बाद की गई।

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की जांच में पाया गया कि छह परिवहन वाहनों ने फ्लाईऐश को निर्धारित गंतव्य के बजाय स्थानीय स्थान पर अवैध रूप से निपटान किया। इस पर कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी ने तीन परिवहन एजेंसियों को निलंबित कर 3 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा 6 वाहनों पर 50-50 हजार रुपये के हिसाब से कुल 3 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने पर्यावरण और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि फ्लाईऐश निपटान की निगरानी नियमित रूप से की जाए और ‘इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग सिस्टम’ का सख्ती से पालन हो। 18 जुलाई को क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने जिले के सभी थर्मल पावर प्लांट्स की बैठक लेकर नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा और जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।