बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक के लिए संयुक्त कार्रवाई योजना बनाई गई।
कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सतत निगरानी, कोटपा एक्ट के तहत स्कूल-कॉलेज के पास तंबाकू बिक्री पर कड़ी कार्रवाई और अवैध क्लीनिक, दवा दुकान व झोलाछाप डॉक्टरों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच और सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए, ताकि तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

