मुंगेली, 16 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम महासंघ के आव्हान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के हजारों कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल (16-17 जुलाई) पर चले गए हैं। इस क्रम में आज जिला मुख्यालय मुंगेली में एनएचएम कर्मचारियों ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने नियमितीकरण, 27% वेतन वृद्धि, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा सहित 10 सूत्रीय मांगों को शामिल किया है। संघ के जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 16 हजार एनएचएम कर्मचारी कार्यरत हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं और कोविड जैसे कठिन दौर में भी सेवा देते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में बनी मानव संसाधन नीति के तहत काम कर रहे ये संविदा कर्मचारी अब संविलियन, स्थायीत्व, और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना की जाए और उसमें क्लिनिकल व मैनेजमेंट कैडर के एनएचएम कर्मचारियों को समायोजित किया जाए।
संघ पदाधिकारी पवन निर्मलकर ने जानकारी दी कि 17 जुलाई को रायपुर के तुता में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अमित दुबे, पवन निर्मलकर, डॉ. मीनाक्षी बंजारे, उदय भानू सिंह बंजारे, बलराम, जितेंद्र, अमित अहिरवार, संतोष निर्मलकर, गोविंद साहू, ओमप्रकाश, लिलक मरकाम, राजेंद्र राजपूत, विनोद देवांगन, अवि साहू, राजकुमार, नेहा सिंह, योगेश, विश्वनाथ सहित बड़ी संख्या में एनएचएम कर्मचारी उपस्थित रहे।