रायपुर, 17 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के हजारों कर्मचारी रायपुर के तुता धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यह हड़ताल कब तक चलेगी, इसका अभी कोई निश्चित समय नहीं है। जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक और ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

एनएचएम महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इन मांगों में नियमितीकरण, 27% वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण, अनुकंपा नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना एवं एनएचएम कर्मचारियों का समायोजन शामिल है।
संघ पदाधिकारियों का कहना है कि वे सालों से अस्थायी रूप से कार्य कर रहे हैं और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी उन्हें स्थायीत्व और उचित वेतन जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं और पूरे अनुशासन के साथ शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे हैं। आंदोलनकारी कर्मियों ने दो टूक कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और यदि जल्द ही सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।