बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बसंतपुर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में उत्तर बड़बुर (पश्चिम बंगाल) निवासी आरोपी उत्तम राय (पिता अभिनंदन राय, उम्र 41 वर्ष) को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोलकाता से पकड़कर बसंतपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया है।
मामले का पृष्ठभूमि:
दिनांक 08/06/2025 को बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ बेरियर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक (क्रमांक आरजे 19 जीजे 7447) को रोका। ट्रक से 90 बोरियों में भरा 14 क्विंटल 44 किलो डोडा बरामद किया गया था। वाहन चालक और वाहन मालिक को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वाहन चालक और मालिक को उत्तम राय नामक व्यक्ति ने मोबाइल के जरिए निर्देशित किया था। आरोपी उत्तम राय झारखंड के रास्ते डोडा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ था और ट्रक को जोधपुर (राजस्थान) से रांची ले जाने में मदद करता था।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
प्रकरण में आरोपी की तलाश हेतु बसंतपुर से पुलिस टीम कोलकाता भेजी गई। वहां से उसे पकड़कर लाया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में निरीक्षक जितेन्द्र सोरी, उप निरीक्षक अनिकेत तिवारी, आरक्षक 877 भूरेन्द्र मरावी, साइबर सेल बलरामपुर से आर. मंगल सिंह और राजकुमार सैनी शामिल रहे।
बलरामपुर पुलिस की यह कार्रवाई अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और आगे की जांच जारी है।
