एक्सपायरी कीटनाशक जब्त


बलरामपुर जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर उर्वरक व कृषि दुकानों का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध खाद-भंडारण एवं परिवहन पर रोक के साथ ही किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराना और एक्सपायरी कृषि सामग्री से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इसी क्रम में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनन्द राम नेताम, तहसीलदार मनोज पैंकरा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की संयुक्त टीम ने रामानुजगंज में कई कृषि दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केशरी मशीन घर कृषि दुकान से 50 पैकेट (लगभग 50 किलोग्राम) कॉन्टेक्ट कवकनाशी सल्फर जब्त किया गया, जिसकी एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त सामग्री को जब्त कर नियमानुसार आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *