एक करोड़ से अधिक की योजना में गड़बड़ी का आरोप,शिकायत पर कलेक्टर ने बनाई जांच टीम

(संतोष कश्यप ब्यूरो)राजपुर, बलरामपुर |
नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में लगभग ₹1.32 करोड़ की लागत से कराए गए स्ट्रीट एवं हाईमास्ट लाइट कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह मरावी ने कलेक्टर बलरामपुर को शिकायत पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि स्ट्रीट लाइट कार्यों में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे अधिकांश लाइटें खराब रहती हैं। साथ ही प्राक्कलन के अनुसार खंभों की संख्या भी कम लगाई गई है, जिससे कई क्षेत्रों में अंधेरा बना हुआ है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्यालय बलरामपुर ने दिनांक 27 मई को तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया, जिसमें
एसडीएम राजपुर,एसडीओ, लोक निर्माण विभाग बलरामपुर,
एवं कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग बलरामपुर को शामिल किया गया।
जांच टीम ने प्राथमिक जांच की शुरुआत करते हुए स्ट्रीट लाइट खंभे, डीपी बॉक्स, वायरिंग और बल्बों की स्थिति का निरीक्षण किया।

टीम के सदस्य सच्चितानंद कांत ने बताया कि कार्य अभी रनिंग स्टेटस में है। टीम ने निकाय से दस्तावेज और सूची की मांग की है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। जल्द ही समग्र जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

जांच के दौरान एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अमित सिंह, सीएमओ रविंद्र लाल, और उप अभियंता अभिषेक एक्का उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *