बीजापुर : DLCC बैठक में बैंकिंग विस्तार पर विशेष जोर, कलेक्टर ने दिए सुदूर क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाने के निर्देश
पामेड़ ग्रामीण बैंक शाखा की पहल को बताया अनुकरणीय
बीजापुर, 13 जुलाई 2025।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने की। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गई एवं केंद्र और राज्य सरकार की वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल देते हुए सभी बैंकों को शाखा विस्तार, मोबाइल बैंकिंग सेवा, एवं वित्तीय समावेशन पर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए बैंकिंग पहुंच को मजबूत बनाना जरूरी है। उन्होंने बैंकों से कहा कि वे जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास योजना, जैसे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक सक्रियता से पहुंचाएं।
बैठक में SBI, यूनियन बैंक, HDFC सहित अन्य बैंकों द्वारा संचालित शाखाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पामेड़ स्थित ग्रामीण बैंक शाखा द्वारा एक माह में 1500 से अधिक नए खाते खोलने की उपलब्धि पर कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक की सराहना की और इसे अन्य बैंकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय योजनाओं की जमीनी समीक्षा, बैंक-प्रशासन समन्वय, और आगामी कार्ययोजना पर मार्गदर्शन प्राप्त करना था।
बीजापुर DLCC बैठक, जिला साख योजना, बैंकिंग विस्तार बीजापुर, मोबाइल बैंकिंग छत्तीसगढ़, पामेड़ ग्रामीण बैंक, वित्तीय समावेशन, जनधन योजना, कलेक्टर संबित मिश्रा, बैंकिंग सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र, बीजापुर जिला प्रशासन