धरती आबा अभियान में 700 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित



मुंगेली, 11 अगस्त 2025// आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास और जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए जिले में ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार, राशन, पेंशन, वनाधिकार पट्टा, शौचालय, आवास सहित 25 से अधिक शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
शिविर में 700 से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिनमें 129 आधार कार्ड, 374 आयुष्मान कार्ड, 24 राशनकार्ड, 17 किसान क्रेडिट कार्ड, 07 जनधन खाते, 21 पीएम किसान सम्मान निधि, 46 जाति प्रमाण पत्र, 57 निवास प्रमाण पत्र, 04 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 10 पीएम विश्वकर्मा पंजीयन, 08 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और 07 प्रधानमंत्री मातृवंदना पंजीयन शामिल हैं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *