धान खरीदी और कानून व्यवस्था को लेकर मुंगेली में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित

मुंगेली, 25 अक्टूबर 2025।
जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा मुंगेली ब्लॉक स्तरीय ग्राम कोटवारों की बैठक तहसील कार्यालय मुंगेली में आयोजित की गई। बैठक में आगामी धान खरीदी, एग्री स्टॉक, मुसाफिरी, जन्म-मृत्यु पंजी, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।



बैठक के दौरान अधिकारियों ने ग्राम कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, अपराधों की रोकथाम और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के प्रमुख बिंदु :

1. धान खरीदी सुरक्षा व्यवस्था :
धान खरीदी केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसानों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए।



2. एग्री स्टॉक एवं कृषि जागरूकता :
ग्राम कोटवारों को कृषि संबंधी योजनाओं — जैसे बीज, उर्वरक, उपकरण, सिंचाई एवं डिजिटल सेवाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

3. मुसाफिरी एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण :
ग्राम में आने-जाने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी का रजिस्टर संधारण कर नजदीकी थाना को सूचना देने तथा जन्म-मृत्यु पंजीकरण का रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए।

4. त्वरित सूचना एवं सायबर जागरूकता :
किसी भी घटना या आपात स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को देने, नियमित उपस्थिति दर्ज कराने और सायबर अपराधों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

बैठक का उद्देश्य राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना तथा आगामी धान खरीदी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना था, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज, तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली), नायब तहसीलदार हरीश यादव, दिलीप खांडे, सुश्री श्वेता मेहर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा (थाना प्रभारी जरहागांव), उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव (थाना प्रभारी फास्टरपुर) सहित मुंगेली ब्लॉक के सभी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *