मुंगेली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश पढ़ा, जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्ययोजनाओं की जानकारी दी गई।

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ विधायक ने शांति और खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे उड़ाए। सशस्त्र गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया। रक्षित कमांडर श्रीमती ख्रिस्ट नरगिस तिग्गा बघेल और उप कमांडर श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में 12 प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया, जबकि स्कूली बच्चों ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया। जिला पुलिस बल के बैंड की देशभक्ति धुनों ने माहौल को देशप्रेम से भर दिया।

शहीद परिवारों को किया सम्मानित
समारोह में विधायक मोहले ने जिले के वीर शहीदों – धनंजय सिंह राजपूत, छत्रधारी जांगड़े, आर. आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू और प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कार वितरण
विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने प्रथम, लोरमी वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर शासन की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बच्चों संग मनाया जश्न
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के साथ “रंग दे बसंती चोला” और “ये देश है वीर जवानों का” जैसे देशभक्ति गीतों पर झूमकर उत्सव का आनंद लिया। जयकारों के बीच बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
