पथरिया, छत्तीसगढ़
नगर पंचायत पथरिया एवं जिला श्रम विभाग मुंगेली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन नगर पंचायत परिसर में किया गया। शिविर में कुल 88 श्रमिकों ने अपना पंजीयन कराया।
नगर पंचायत द्वारा वार्डवार मुनादी के माध्यम से लोगों को शिविर की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीयन के लिए प्रेरित किया गया। श्रम निरीक्षक अंजू साहू ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘महतारी जतन योजना’ के तहत प्रथम एवं द्वितीय प्रसव पर ₹20,000 की सहायता राशि दी जाएगी, बशर्ते कि महिला का पंजीयन कम से कम एक वर्ष पूर्व का हो। वहीं, ‘छात्रवृत्ति योजना’ के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा अनुसार ₹1,000 से ₹10,000 तक की छात्रवृत्ति मिलेगी।

इसके अलावा ‘नानी सशक्तिकरण योजना’ के तहत श्रमिक की दो पुत्रियों को, जो दसवीं पास हों और जिनकी उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच हो, ₹20,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, यदि उनका पंजीयन कम से कम तीन साल पुराना हो। वहीं, पंजीकृत निर्माण श्रमिक की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ₹1,00,000 की सहायता राशि दी जाएगी।
जिला श्रम अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रमिकों से पंजीयन कराने की अपील की।
