सारंगढ़-बिलाईगढ़(पुरुषोत्तम सिदार)। ग्राम पंचायत बंजारी के आश्रित ग्राम जोगनीपाली में जल आपूर्ति व्यवस्था की बदहाल स्थिति आज भी बनी हुई है। चुनाव के समय स्थानीय पंचों द्वारा बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी जमीनी स्तर पर कोई ठोस सुधार नहीं हो सका।
वार्ड क्रमांक 10 के पंच गौतम सिदार और वार्ड क्रमांक 11 के पंचपति डिलेश्व सिदार द्वारा जोगनीपाली की पानी टंकी को लेकर अनेक आश्वासन दिए गए थे। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि टंकी में पाइपलाइन, सुरक्षित नल कनेक्शन और स्थायी जल वितरण प्रणाली स्थापित की जाएगी। लेकिन आज भी गांव की जल आपूर्ति व्यवस्था डिब्बों, अस्थायी पाइपों और लकड़ी के लठों के सहारे चल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव पूर्व जनप्रतिनिधियों ने शासन से लड़कर क्षेत्र में बड़ी राशि लाकर व्यवस्था बदलने की बात कही थी, लेकिन वास्तव में न तो नई पाइपलाइन आई, न कोई स्थायी समाधान हुआ। हालात अब भी पुराने जैसे बने हुए हैं।

ग्रामीणों ने निराशा जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्याएं जस की तस हैं और केवल दिखावटी प्रयास ही किए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे जमीनी समस्याओं को प्राथमिकता दें और स्थायी समाधान सुनिश्चित करें